सीडीएस बिपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी सहित 11 सैनिकों को उनकी शहादत पर दी श्रृद्धांजलि

सीडीएस बिपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी सहित 11 सैनिकों को उनकी शहादत पर दी श्रृद्धांजलि

रिपोर्टर माधाराम कच्छावाह

 @बालोतरा

बालोतरा। रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान द्वारा स्थानीय शहर के डाभी स्टूडियो के बाहर तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश के दौरान दुर्घटना में शहीद हुए CDS जनरल बिपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी सहित सेना के 11 जवानों की शहादत पर संस्थान पदाधिकारियो द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। श्रदांजलि कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन ने बिपिन रावत को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, जैन ने बताया की रावत की शहादत पर हमें गर्व है इनके जाने से देश को अपार क्षति हुई है, बिपिन रावत ने देश में तीनों सेना के प्रमुख रहते हुए सर्जिकल स्ट्राइक सहित देश हित में सैकड़ो कार्य किये जो हमेशा देशवासियों को याद रहेंगे।


संस्थान अध्यक्ष दिनेश प्रजापत ने बताया कि तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश की दुर्घटना बेहद दुखद है, बिपिन रावत करोड़ो देशवासियों के दिलो में हमेशा जीवित रहेंगे। श्रदांजलि कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान, जिला संयोजक महेंद्र परिहार, ब्लॉक प्रभारी पंकज डाभी, मिडिया प्रभारी नरपत सिंह उमरलाई, विष्णु सोनी, छगन लाल गलानाड़ी, बालू दवे, अनोप दर्जी, देवेंद्र सिंह राजपुरोहित, नारायण साई, संतोष, घेवर राठौड़, जोगाराम डांगी, महेंद्र कटारिया, योगेश सोनी, माधाराम कच्छवाह, अरुण गोस्वामी, विक्रम सिंह चारण, हेडकॉन्स्टेबल नखताराम, जितेंद्र वैष्णव, हितेश राव, शंकरलाल माली, राजूराम गोल सहित संस्थान सदस्यों की मौजूदगी में श्रदांजलि दी गई। साथ ही बिपिन रावत अमर रहे, भारतीय सेना जिंदाबाद, तथा भारत माता की जय के नारे लगाएं गए।

टिप्पणियाँ