ग्रामीण खुद कर रहे अवैध खनन की रोकथाम का प्रयासखनन विभाग व प्रसाशन बने मूक दर्शकपुलिस् भी नही करती कोई कार्यवाही....

-ग्रामीण खुद कर रहे अवैध खनन की रोकथाम का प्रयास
खनन विभाग व प्रसाशन बने मूक दर्शक

-पुलिस् भी नही करती कोई कार्यवाही
बालोतरा
रिपोर्टर: माधाराम कछवाह
बालोतरा
उपखण्ड में बजरी के अवैध खनन सहित रेत व ग्रेवल का अवैध खनन थम नही रहा है । बेशकीमती संपदा माफियाओं के हत्थे चढ़ रही है और जिम्मेदार अपना हिस्सा लेकर मूक सहमति दे रहे है। ऐसे में ग्रामीण खुद अपने स्तर पर लूणी नदी को बर्बाद होने से बचाने के लिए खनन रोकथाम का प्रयास कर रहे है। किटनोद गांव में भी बड़ी तादाद में बजरी का अवैध खनन हो रहा है। आज ग्रामीणों ने अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर रूकवाकर पुलिस् व खनन विभाग को सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि खनन विभाग, प्रसाशन व पुलिस को लगातार जानकारी देने के बावजूद लूणी नदी में खनन रोकथाम की पुख्ता कार्यवंही नही हो रही है ।

-पचपदरा-पाटोदी मार्ग पर ग्रेवल का अवैध खनन
पचपदरा से पाटोदी जाने वाले सड़क मार्ग पर अनेक स्थानों पर खेतो व सरकारी जमीन से ग्रेवल व रेत का अवैध खनन हो रहा है। रिफायनरी में आपूर्ति के लिए माफिया प्राकृतिक संपदा को बेच कर खा रहे है। खनन कर्ताओं के प्रभाव शाली होने के कारण प्रसाशन व खनन विभाग नतमस्तक है।

-असाडा क्षेत्र में नाड़ी से ग्रेवल का खनन
असाडा क्षेत्र में मेगा हाइवे के किनारे स्तिथ नाड़ी में से लंबे समय से ग्रेवल का अवैध खनन हो रहा है।ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद भी उपखण्ड प्रसाशन मूक दर्शक है ।

टिप्पणियाँ