*सदर थाने के क्वार्टर में किया विवाहिता ने सुसाइड:* टीचर से हुई थी दूसरी शादी, भाई की रिपोर्ट पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज
बाड़मेर सदर थाना के क्वार्टरर में विवाहिता के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का मामला मृतका के पति के खिलाफ दर्ज किया है पूरे मामले की जांच एएसपी महिला सेल करेगी,
चौहटन (बाड़मेर)
बाड़मेर सदर थाना के क्वार्टरर में विवाहिता के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का मामला मृतका के पति के खिलाफ दर्ज किया है पूरे मामले की जांच एएसपी महिला सेल करेगी,
पुलिस के अनुसार विवाहिता ने मंगलवार देर शाम को सदर थाने के क्वार्टर में सुसाइड कर लिया पुलिस हेड कांस्टेबल की यह बेटी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी बुधवार शाम को परिजनों तेरी आने के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है
*पति करता था दहेज के लिए प्रताड़ित*
विवाहिता के भाई ने रिपोर्ट दी कि बहन लीला की शादी एक माह पहले बाछड़ाऊ निवासी ईशराराम पुत्र मेडाराम के साथ हुई थी शादी के बाद से लीला को उसका पति दहेज के लिए परेशान करता था मंगलवार को दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर महिला थाने में मामला दर्ज कर लिया है महीला का पति सरकारी टीचर हैं,बाड़मेर में कार्यरत हैं पुलिस के अनुसार विवाहिता की पहले शादी हुई थी और उसने तलाक ले लिया था
_, घर में अकेली थी
हेड कांस्टेबल भानाराम का सदर थाने में आवश्यक क्वार्टर में एक क्वार्टर अलॉट हैं, फर्स्ट फ्लोर से पहले क्वार्टर में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटियां के साथ रहता हैं हेड कांस्टेबल वर्तमान में गुडामालानी थाने की ब्रांड चौकी में कार्यरत हैं मंगलवार को ऐड कॉन्स्टेबल की पत्नी अपने गांव चौहटन बिसारणिया गई हुई थी, देर शाम को बड़ी बेटी दिलाना क्वार्टर में फांसी का फंदा लगा दिया उसे जिला अस्पताल लाया गया वहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया..
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें