संदेश
कृष्णा रक्तदान समिति द्वारा किया गया 22 यूनिट रक्तदान
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- कृष्णा रक्तदान समिति द्वारा किया गया 22 यूनिट रक्तदान Date:28/08/2022 बालोतरा ; कृष्णा सेवा संस्थान के महत्वपूर्ण अंग के रूप में रक्तदान का कार्य कर रही कृष्णा रक्तदान सेवा समिति द्वारा विगत दिनों में 22 यूनिट रक्तदान किया गया,कृष्णा रक्तदान सेवा समिति के प्रभारी मांगीलाल खत्री ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे के नेतृत्व में समस्त क्षेत्रों में सराहनीय सेवा के कार्य किए जा रहें है जिसमें रक्तदान का कार्य सबसे महत्वपूर्ण है रक्तदान करने वाला जीवनदाता से कम नहीं होता,रक्तदान के लिए हमारी पूरी टीम जिसमें अध्यक्ष गोपाल सेन,उपाध्यक्ष कमलेश वैष्णव,गोपाराम माली,सचिव सुमित रामावत,गोविन्द सुंदेशा,मोहित सोनी और अन्य सदस्यों सहित निरंतर प्रयास करती रहती है और संभव तया हर परिस्थिति में दुर्लभ से दुर्लभ ग्रुप का रक्त भी मरीजों को उपलब्ध करवाकर जान बचाने का कर्तव्य निभाया जा रहा है,कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि हमारी संस्था में लगभग हर रोज रक्तदान का कार्य होता है जंहा आज व्यक्ति ऊंच नींच जातिवाद और छुआ छुत में उलझा है वंही रक्तदान का कार्य बि
_चढ़ गई गर्मी, तीन तरबूज कटाने के बाद भी ग्राहक ने तरबूज नहीं लिया, दुकानदार ने डंडों से पीटा, अस्पताल में भर्ती ग्राहक, 13 चोटे!_*
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
* _चढ़ गई गर्मी, तीन तरबूज कटाने के बाद भी ग्राहक ने तरबूज नहीं लिया , दुकानदार ने डंडों से पीटा, अस्पताल में भर्ती ग्राहक, 13 चोटे!_* जयपुर प्रदेश में भयंकर गर्मी में ठंडक का एहसास लेने के लिए एक बाइक सवार ग्राहक तरबूज वाले के पास तरबूज लेने पहुंचा। एक के बार एक उसने तीन तरबूज कटवा लिए, लेकिन तीनों ही पसंद नहीं आए तो जाने लगा। बिना माल खरीदे जाने पर तरबूज वाले के दिमाग में ऐसी गर्मी चढ़ी की उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ तरबूज लेने आए ग्राहक को बुरी तरह पीट दिया।उसे इतना मारा कि पुलिसवालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पर्चा बयान के आधार अब मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच मुरलीपुरा पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि झोटवाड़ा निवासी साठ वर्षीय मानसिंह अपनी ड्यूटी खत्म कर मुरलीपुरा क्षेत्र में स्थित डेयरी के पास से गुजर रहे थे। दो सौ फीट बाईपास पर तरबूज का ठेला लगा हुआ था।वहां दाम पूछे और उसके बाद तरबूज लेने की कोशिश की। मानसिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होनें तीन तरबूज कटवाए लेकिन तीनों ही अंदर से कच्चे निकले। इस कारण उन्होनें तरबूज नहीं लिए। इस बात पर तरबूज वा
रंगरेलियों के अड्डे बनते जा रहे मसाज घरों के बैनर पर मुस्करा रहे बुद्ध"
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
अब बालोतरा एवं बाड़मेर कि जनता चाहती हैं कि जो बाकि के स्पा सेंटर जो धार्मिक एवं शहरों में स्थित है उन पर भी कार्यवाही हो इस लिए जनता निवेदन करती है बालोतरा बालोतरा में स्पा सेंटर की आड में चल रहे देह व्यापार पर तेज तर्रार और ईमानदार दबंग पुलिस उपअधीक्षक धनफुल मीणा ने दो स्पा सेन्टर पर छापा मारकर , रंगीन मिजाज ग्राहकों के साथ वेश्यावृति करते आपतिजनक हालत में एक दर्जन से ज्यादा युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया था -पीटा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था स्पा सेन्टर पर कार्यवाही की भनक लगने पर बाकी सभी स्पा संचालक दुकानें बंद करके भाग गए थे लेकिन कार्यवाही के दो दिन बाद वापस सभी स्पा संचालक बिना किसी भय के मसाज पार्लर की आड़ में खुले आम वेश्यावृति और देह व्यापार में लिप्त हो गए है अब बालोतरा एवं बाड़मेर कि जनता चाहती हैं कि जो बाकि के स्पा सेंटर जो धार्मिक एवं शहरों में स्थित है उन पर भी कार्यवाही हो इस लिए जनता निवेदन करती है बाड़मेर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बालोतरा, पुलिस उप अधीक्षक महोदय बालोतरा, से निवेदन है की देह व्यापार और वेश्यावृति करवाने वाले सभ
टेक्सटाइल उत्पादों पर जीएसटी 5% यथावत रखने हेतु वित्त मंत्री एवं गृह मंत्री को भेजा पत्र
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
1 जनवरी 2022 से टेक्सटाइल उत्पादों पर संभावित जीएसटी 12 % को 5% रखने हेतु पत्र भेजा है।कपड़े एवम कपड़े के जॉब कार्यपर जीएसटी 7% बढ़ोतरी हो जाने से एक तो अंतिम उपभोक्ता पर महंगा कपड़ा खरीदने की मजबूरी बन जाएगी बालोतरा भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह को पत्र भेजकर 1 जनवरी 2022 से टेक्सटाइल उत्पादों पर संभावित जीएसटी 12 % को 5% रखने हेतु पत्र भेजा है।कपड़े एवम कपड़े के जॉब कार्यपर जीएसटी 7% बढ़ोतरी हो जाने से एक तो अंतिम उपभोक्ता पर महंगा कपड़ा खरीदने की मजबूरी बन जाएगी दूसरा भारत को अन्य प्रतिस्पर्धी देशों जैसे बांग्लादेश ,चीन से बड़ी चुनौती मिलेगी। कपड़ा महंगा होने से अभी टेक्सटाइल की उत्पादन, प्रोसेसिंग, क्रय ,विक्रय, विपणन, आदि पूर्ण व्यवस्था जो GST की प्रक्रिया से होकर गुजर रही है वह कर बचाने के चक्कर में एक समानांतर बिना जीएसटी की प्रक्रिया से भी गुजर सकती है ।जिससे सरकार को GST का नुकसान भी होगा और समानान्तर अर्थव्यवस्था जैसे कि बिना gst के बिल के क्रय विक्रय का संचालन हो सकता है जो gst
13 दिसंबर को प्रधानमंत्री करेंगे काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम जिले के प्रत्येक मंडल पर होगा बालोतरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी में दिब्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम के अंतर्गत काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे।जिसका लाइव प्रसारण दूरदर्शन पर भी होगा साथ ही भाजपा के सभी फ़ेसबुक पेज पर इसका लाइव प्रसारण रहेगा। देश के प्रत्येक जिले में भाजपा संगठन द्वारा इस कार्यक्रम को मंडल स्तर पर एल ई डी के माध्यम से भी दिखाया जायेगा । भाजपा संगठन के बालोतरा जिले के लिये इस कार्यक्रम के संयोजक मदनसिंह राजपुरोहित एवं सहसंयोजक बजरंग चौधरी को बनाया गया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम जिले के प्रत्येक मंडल पर होगा।जिसमे हर मंडल स्तर पर कार्यक्रम को संपादित करने के लिये एक संयोजक,एक आईटी संयोजक,एक सोशल मीडिया संयोजक की नियुक्ति की जाएगी।बालोतरा जिले के 13 मंडलों में भाजपा कार्यकर्ता इसे मंडल स्तर पर मठ मंदिर पर स्थानीय गुरु महाराज साधू संतो के सानिध्य में कार्यक्रम से लाइव जुड़ेंगे।भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरें
सीडीएस बिपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी सहित 11 सैनिकों को उनकी शहादत पर दी श्रृद्धांजलि
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
सीडीएस बिपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी सहित 11 सैनिकों को उनकी शहादत पर दी श्रृद्धांजलि रिपोर्टर माधाराम कच्छावाह @बालोतरा बालोतरा। रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान द्वारा स्थानीय शहर के डाभी स्टूडियो के बाहर तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश के दौरान दुर्घटना में शहीद हुए CDS जनरल बिपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी सहित सेना के 11 जवानों की शहादत पर संस्थान पदाधिकारियो द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। श्रदांजलि कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन ने बिपिन रावत को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, जैन ने बताया की रावत की शहादत पर हमें गर्व है इनके जाने से देश को अपार क्षति हुई है, बिपिन रावत ने देश में तीनों सेना के प्रमुख रहते हुए सर्जिकल स्ट्राइक सहित देश हित में सैकड़ो कार्य किये जो हमेशा देशवासियों को याद रहेंगे। संस्थान अध्यक्ष दिनेश प्रजापत ने बताया कि तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश की दुर्घटना बेहद दुखद है, बिपिन रावत करोड़ो देशवासियों के दिलो में हमेशा जीवित रहेंगे। श्रदांजलि कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान, जिला संयोजक महेंद्र परिहार,