संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रंगरेलियों के अड्डे बनते जा रहे मसाज घरों के बैनर पर मुस्करा रहे बुद्ध"

चित्र
अब बालोतरा एवं बाड़मेर कि जनता चाहती हैं कि जो बाकि के स्पा सेंटर जो धार्मिक एवं शहरों में स्थित है उन पर भी कार्यवाही हो इस लिए जनता निवेदन करती है  बालोतरा बालोतरा में स्पा सेंटर की आड में चल रहे देह व्यापार पर तेज तर्रार और ईमानदार दबंग पुलिस उपअधीक्षक धनफुल मीणा ने दो स्पा सेन्टर पर छापा मारकर , रंगीन मिजाज ग्राहकों के साथ वेश्यावृति करते आपतिजनक हालत में एक दर्जन से ज्यादा युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया था  -पीटा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था स्पा सेन्टर पर कार्यवाही की भनक लगने पर बाकी सभी स्पा संचालक दुकानें बंद करके भाग गए थे लेकिन कार्यवाही के दो दिन बाद वापस सभी स्पा संचालक बिना किसी भय के मसाज पार्लर की आड़ में खुले आम वेश्यावृति और देह व्यापार में लिप्त हो गए है अब बालोतरा एवं बाड़मेर कि जनता चाहती हैं कि जो बाकि के स्पा सेंटर जो धार्मिक एवं शहरों में स्थित है उन पर भी कार्यवाही हो इस लिए जनता निवेदन करती है  बाड़मेर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बालोतरा, पुलिस उप अधीक्षक महोदय बालोतरा, से निवेदन है की देह व्यापार और वेश्यावृति करवाने वाले सभ

टेक्सटाइल उत्पादों पर जीएसटी 5% यथावत रखने हेतु वित्त मंत्री एवं गृह मंत्री को भेजा पत्र

चित्र
1 जनवरी 2022 से टेक्सटाइल उत्पादों पर संभावित जीएसटी 12 % को 5% रखने हेतु पत्र भेजा है।कपड़े एवम कपड़े के जॉब कार्यपर जीएसटी 7% बढ़ोतरी हो जाने से एक तो अंतिम उपभोक्ता पर महंगा कपड़ा खरीदने की मजबूरी बन जाएगी बालोतरा भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह को पत्र भेजकर 1 जनवरी 2022 से टेक्सटाइल उत्पादों पर संभावित जीएसटी 12 % को 5% रखने हेतु पत्र भेजा है।कपड़े एवम कपड़े के जॉब कार्यपर जीएसटी 7% बढ़ोतरी हो जाने से एक तो अंतिम उपभोक्ता पर महंगा कपड़ा खरीदने की मजबूरी बन जाएगी दूसरा भारत को अन्य प्रतिस्पर्धी देशों जैसे बांग्लादेश ,चीन से बड़ी चुनौती मिलेगी। कपड़ा महंगा होने से अभी टेक्सटाइल की उत्पादन, प्रोसेसिंग, क्रय ,विक्रय, विपणन, आदि पूर्ण व्यवस्था जो GST की प्रक्रिया से होकर गुजर रही है वह कर बचाने के चक्कर में एक समानांतर बिना जीएसटी की प्रक्रिया से भी गुजर सकती है ।जिससे सरकार को GST का नुकसान भी होगा और समानान्तर अर्थव्यवस्था जैसे कि बिना gst के बिल के क्रय विक्रय का संचालन हो सकता है जो gst

13 दिसंबर को प्रधानमंत्री करेंगे काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण

चित्र
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम जिले के प्रत्येक मंडल पर होगा बालोतरा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी में दिब्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम के अंतर्गत काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे।जिसका लाइव प्रसारण दूरदर्शन पर भी होगा साथ ही भाजपा के सभी फ़ेसबुक पेज पर इसका लाइव प्रसारण रहेगा। देश के प्रत्येक जिले में भाजपा संगठन द्वारा इस कार्यक्रम को मंडल स्तर पर एल ई डी के माध्यम से भी दिखाया जायेगा । भाजपा संगठन के बालोतरा जिले के लिये इस कार्यक्रम के संयोजक मदनसिंह राजपुरोहित एवं सहसंयोजक बजरंग चौधरी को बनाया गया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम जिले के प्रत्येक मंडल पर होगा।जिसमे हर मंडल स्तर पर कार्यक्रम को संपादित करने के लिये एक संयोजक,एक आईटी संयोजक,एक सोशल मीडिया संयोजक की नियुक्ति की जाएगी।बालोतरा जिले के 13 मंडलों में भाजपा कार्यकर्ता इसे मंडल स्तर पर मठ मंदिर पर स्थानीय गुरु महाराज साधू संतो के सानिध्य में कार्यक्रम से लाइव जुड़ेंगे।भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरें

सीडीएस बिपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी सहित 11 सैनिकों को उनकी शहादत पर दी श्रृद्धांजलि

चित्र
सीडीएस बिपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी सहित 11 सैनिकों को उनकी शहादत पर दी श्रृद्धांजलि रिपोर्टर माधाराम कच्छावाह  @बालोतरा बालोतरा। रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान द्वारा स्थानीय शहर के डाभी स्टूडियो के बाहर तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश के दौरान दुर्घटना में शहीद हुए CDS जनरल बिपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी सहित सेना के 11 जवानों की शहादत पर संस्थान पदाधिकारियो द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। श्रदांजलि कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन ने बिपिन रावत को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, जैन ने बताया की रावत की शहादत पर हमें गर्व है इनके जाने से देश को अपार क्षति हुई है, बिपिन रावत ने देश में तीनों सेना के प्रमुख रहते हुए सर्जिकल स्ट्राइक सहित देश हित में सैकड़ो कार्य किये जो हमेशा देशवासियों को याद रहेंगे। संस्थान अध्यक्ष दिनेश प्रजापत ने बताया कि तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश की दुर्घटना बेहद दुखद है, बिपिन रावत करोड़ो देशवासियों के दिलो में हमेशा जीवित रहेंगे। श्रदांजलि कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान, जिला संयोजक महेंद्र परिहार,

हेलिकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत की पत्नी सहित 13 लोगों की मौत, 1 जवान का इलाज जारी........

चित्र
हेलिकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत की पत्नी सहित 13 लोगों की मौत, 1 जवान का इलाज जारी                 *CDS बिपिन रावत* रिपोर्टर माधाराम कच्छावाह (बालोतरा) नई दिल्ली: हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत का निधन हो गया है. जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, उसमें 14 लोग सवार थे. सीडीएस रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी हेलिकॉप्टर में सवार थीं. घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने भी दुःख जताया है. CDS बिपिन रावत रक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, तमिलनाडु में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. CDS बिपिन रावत ये दर्दनाक हादसा तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बुधवार दोपहर को हुआ है. जिस हेलिकॉप्टर के साथ ये हादसा हुआ है वो भारतीय वायुसेना का Mi-17V5 था. CDS बिपिन रावत डबल इंजन वाला ये हेलिकॉप्टर बेहद सुरक्षित माना जाता है. इसी हेलिकॉप्टर में

स्कूल से छुट्टी के बाद अपना विवाह रूकवाने थाने पहुंची नौवीं की छात्रा.....

चित्र
चित्तौडग़ढ़ कक्षा 9 की छात्रा ने स्वयं का बाल विवाह रुकवाने के लिए प्रशासन का दरवाजा खटखटाया। इस पर प्रशासन की ओर से छात्रा के परिजनों को बुलाकर बाल विवाह नहीं करवाने के लिए पाबंद किया गया। छात्रा सोमवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपना बाल विवाह रुकवाने के लिए पुलिस थाना पहुंची। जहां पर उसने पूरी बात थाना प्रभारी कैलाश चन्द्र सोनी को बताई। सोनी ने मामले की गंभरता का देखते हुए तुरंत ही उसे उपखण्ड अधिकारी के पास पहुंचाया। छात्रा ने उपखण्ड अधिकारी बिन्दु बाला राजावत से मिलकर उन्हें उसके परिजनों की ओर से उसका बाल विवाह कराने की जानकारी दी। उसने बताया कि बीते एक माह से उसे इस बात की जानकारी है कि उसके घर वाले उसके बाल विवाह की तैयारी कर रहें है। उसका बाल विवाह के 11 दिसंबर को होने कराया जा रहा है। उसने कहा कि वह पढऩा चाहती है और अभी विवाह नहीं करना चाहती। उपखण्ड अधिकारी को बताया कि उसकी भुआ अपने बेटे की शादी के बदले आंटे सांटे में उसका रिश्ता करना चाहती है। चूंकि उसकी उम्र अभी मात्र 15 वर्ष ही है तो वह अभी विवाह नहीं कर के अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती है। ऐसे में छात्रा की बात

*सदर थाने के क्वार्टर में किया विवाहिता ने सुसाइड:* टीचर से हुई थी दूसरी शादी, भाई की रिपोर्ट पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज

चित्र
बाड़मेर सदर थाना के क्वार्टरर में विवाहिता के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का मामला मृतका के पति के खिलाफ दर्ज किया है पूरे मामले की जांच एएसपी महिला सेल करेगी, चौहटन (बाड़मेर) बाड़मेर सदर थाना के क्वार्टरर में विवाहिता के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का मामला मृतका के पति के खिलाफ दर्ज किया है पूरे मामले की जांच एएसपी महिला सेल करेगी, पुलिस के अनुसार विवाहिता ने मंगलवार देर शाम को सदर थाने के क्वार्टर में सुसाइड कर लिया पुलिस हेड कांस्टेबल की यह बेटी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी बुधवार शाम को परिजनों तेरी आने के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है *पति करता था दहेज के लिए प्रताड़ित* विवाहिता के भाई ने रिपोर्ट दी कि बहन लीला की शादी एक माह पहले बाछड़ाऊ निवासी ईशराराम पुत्र मेडाराम के साथ हुई थी शादी के बाद से लीला को उसका पति दहेज के लिए परेशान करता था मंगलवार को दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट के आधार

कृष्णा सेवा संस्थान ने करवाया 12 यूनिट रक्तदान

चित्र
बालोतरा विगत कुछ दिनों में कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा 12 यूनिट रक्तदान करवाकर पीड़ितों एंव मरीजों को सहायता पहुंचाई गई है।कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने जानकारी दी कि कृष्णा रक्तदान सेवा समिति के प्रभारी मांगीलाल खत्री,अध्यक्ष गोपाल सैन ,सदस्य गोपाराम माली,सचिव सुमित वैष्णव,के सहयोग से 12 यूनिट रक्तदान करवाया गया।जिसमें रक्तदाता स्वरूप सिंह,अश्वनी खत्री,गौतम सिंह,हेमसिंह मेड़तिया,जितेंद्र सिंह राजपुरोहित, गोपेश सूंदेशा,प्रकाश प्रजापत,मेवाराम,आशीष,रंजीत मेहता,अनिल वैष्णव और विजय त्रिवेदी ने रक्तदान किया।रक्तदान समिति के अध्यक्ष गोपाल सैन ने बताया कि हमारे पास ऐसे कई मामले आते है जिसमें मरीज की हालत बहुत गम्भीर होती है और उनको तुरंत रक्तदान ना मिले तो उनकी जान पर बन आती है लेकिन सदस्यों की ततपरता से ही रक्तदाताओं से समय पर रक्तदान करवाकर मरीजों की जान बचा रहे है,संस्थान के सरंक्षक सदस्य डॉक्टर दीपक गोयल और महामंत्री डॉक्टर चन्द्रेश सोनी ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

ग्रामीण खुद कर रहे अवैध खनन की रोकथाम का प्रयासखनन विभाग व प्रसाशन बने मूक दर्शकपुलिस् भी नही करती कोई कार्यवाही....

चित्र
-ग्रामीण खुद कर रहे अवैध खनन की रोकथाम का प्रयास खनन विभाग व प्रसाशन बने मूक दर्शक -पुलिस् भी नही करती कोई कार्यवाही बालोतरा रिपोर्टर: माधाराम कछवाह बालोतरा उपखण्ड में बजरी के अवैध खनन सहित रेत व ग्रेवल का अवैध खनन थम नही रहा है । बेशकीमती संपदा माफियाओं के हत्थे चढ़ रही है और जिम्मेदार अपना हिस्सा लेकर मूक सहमति दे रहे है। ऐसे में ग्रामीण खुद अपने स्तर पर लूणी नदी को बर्बाद होने से बचाने के लिए खनन रोकथाम का प्रयास कर रहे है। किटनोद गांव में भी बड़ी तादाद में बजरी का अवैध खनन हो रहा है। आज ग्रामीणों ने अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर रूकवाकर पुलिस् व खनन विभाग को सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि खनन विभाग, प्रसाशन व पुलिस को लगातार जानकारी देने के बावजूद लूणी नदी में खनन रोकथाम की पुख्ता कार्यवंही नही हो रही है । -पचपदरा-पाटोदी मार्ग पर ग्रेवल का अवैध खनन पचपदरा से पाटोदी जाने वाले सड़क मार्ग पर अनेक स्थानों पर खेतो व सरकारी जमीन से ग्रेवल व रेत का अवैध खनन हो रहा है। रिफायनरी में आपूर्ति के लिए माफिया प्राकृतिक संपदा को बेच कर खा रहे है। खनन कर्ताओं के प्रभाव शाली होने के कारण प्र

समय पर चेंबर में मिले डॉक्टर, तो मरीजों को मिले सुविधा,पीएमओ मेहरबान - चेम्बर खाली, डाक्टर नदारत - समय पर खाली, डाक्टर नदारत - समय पर डाक्टर नहीं मिलने पर मरीज परेशान, डॉक्टर मस्त- शिकायत के बाद भी पीएमओ नहीं आ रहे एक्शन में, नहीं मिलने पर मरीज परेशान, डॉक्टर मस्त- शिकायत के बाद भी पीएमओ नहीं आ रहे एक्शन में, आखिर पीएमओ डॉक्टरों पर क्यों है मेहरबान- अस्पताल के पुलिस चौकी प्रभारी व पीएमओ ने पत्रकार के साथ कि नोंक-झोंक

चित्र
शिकायत के बाद भी पीएमओ नहीं आ रहे एक्शन में, आखिर पीएमओ डॉक्टरों पर क्यों है मेहरबान - अस्पताल के पुलिस चौकी प्रभारी व पीएमओ ने पत्रकार के साथ कि नोंक-झोंक   रिपोर्ट माधाराम कच्छावाह (MA)@बालोतरा बालोतरा। राजकीय नाहटा चिकित्सालय में अनियमितताओं से मरीज और उनके परिजन बेहद परेशान हैं। वही दूसरी ओर राज्य सरकार स्वास्थ्य संबंधित कार्य को बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं पर बाडमेर जिले का दूसरा सबसे बड़े अस्पताल राजकीय नाहटा अस्पताल के पीएमओ की उदासीनता से लोग परेशान हो रहे हैं। अस्पताल में डॉक्टरों का चेम्बर में आने का कोई समय सुनिश्चित नहीं है।  हमारी टीम इस मामले को लेकर विशेष रिपोर्ट कवरेज करने गई तो दिन के 11 बजे तक एक भी डॉक्टर अपने चेम्बर मे नहीं थे। वही मरीज लम्बी कतारों में डॉक्टरों के चेम्बर के बाहर इतंजार करते गये। यदि दूसरी और देखा जाए अभी तक कोरोना महामारी खत्म भी नहीं हुई है और डॉक्टर लापरवाही बरतना प्रारंभ कर दिया है। यदि इसी तरह लापरवाही बरती तो बालोतरा उपखंड में बड़ा विस्फोट हो सकता है। जब डॉक्टर के बारे में पीएमओ को पूछा गया तो पीएमओ ने संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं द